Hindi News- (latest News )पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत

पीएम  मोदी ने की राष्ट्रपति ट्रम्प  से बातचीत 




नई  दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत कर पारम्परिक हित के सभी शेत्रो  सहयोग बढाने लिए उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की | प्रधानमंत्री कार्यालय की और से मंगलवार को यह वक्तव्य जाहिर किया गया | इसमें बताया गया है   पीएम मोदी ने  राष्ट्रपति ट्रम्प को नववर्ष की शुभकामना भी दी  और राष्ट्रपति ट्रम्प उनके परिवार और अमीरीकी लोगो की सेहत , समृद्धि और सफलता की कामना की |  प्रधानमंत्री ने कहा है की पिछले कुछ वक्त में अमेरिका और भारत के रिश्तो में मजबूती आयी है |  दोनों के बिच पिछले साल हुए रणनीतिक साझेदारी में हुयी प्रगति पर भी चर्चा हुयी |  कार्यालय ने बताया की ट्रम्प न्र भी नए साल में समृद्धि और प्रगति की शुभकामनाये | उन्होंने पिछले कुछ सालो में हुए संबधो की उपलब्धियों पर संतोश  जताया और द्विपक्षीय संबधो को और गहरा करने  के प्रति अपनी तत्परता को दोहराया 

Comments