Hindi News -जे एन यु पहुंची दीपिका पादुकोन

Hindi News - जे एन यु  पहुंची दीपिका पादुकोन 

हिंसा के खिलाफ छात्र प्रदर्शन में शामिल हुयी
 

जे एन यु में हुए हमले को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है।  जे एन यु  में हमले के खिलाफ बॉलीवुड भी उतर आया है।  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी छात्रों के समर्थन में पहुंची।  दीपिका जे एन यु  में हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शनं कर रहे छात्रों से मिली और  वहा कुछ समय भी बिताया।  दीपिका टी पॉइंट पहुंची और प्रदर्शन में शामिल हुए छात्रों को समर्थन दिया।

हिंसा के खिलाफ छात्र प्रदर्शन में शामिल हुयी 



बता दे की ५ जनवरी रविवार रात को जे एन यु पर कुछ नकाबपोश लडके लाठी डंडा लेकर वहा पहुंचे और छात्रों के साथ मर पिट की, जिसमे जे एन यु छात्र संघ के अध्यक्ष आयाशी घोष समेत ३४ छात्र घायल हो गए थे।  इस हमले का आरोप लेफ्ट और अबवीपी एक दूसरे पर लगा रहे है. जे एन यु  हमले पर दीपिका से पहले सवाल किया  था तो उन्होंने कहा था की " मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस  है की हम खुदको व्यक्त करने से डरते नहीं है " मुझे लगता है हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे है , जो भी हमारी विचारधारा हो ,ये  देखना अच्छा है।   

Comments