Hindi News - ईरान और अमेरिका के बिच बढ़ते तनाव को देख खाड़ी में भारतीय सैन्य तैनात , अलर्ट पर खाड़ी


Hindi News - ईरान और अमेरिका के बिच बढ़ते तनाव को देख खाड़ी में भारतीय सैन्य तैनात , अलर्ट पर खाड़ी




  • खाड़ी में युद्धपोत तैनात 
  • कारोबारियों के हितो क रक्षा से तैनाती 
  • सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशो में तनाव  

ईरान  और अमेरिका  के बिच  पिछले कुछ दिनों से तनाव चरम सिमा पर है।  दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे है ,  ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे जाने के बाद ईरान भी अमेरिकी ठिकानो पर हमले किये जा रहा है।  दोनों के बिच युद्ध  की स्तिथि बरकरार है. , इसी बिच भारत ने खाड़ी  में युद्धपोतों की  तैनाती  कर दि है हालकी यह दुद्धपोत युद्ध के मकसद से नहीं बल्कि भारत के समुद्री व्यापारिक मार्ग को करोबारियोके लिए सुरक्षित बनाये रखने के लिए वहां मौजूद है।



खाड़ी में युद्धपोत की तैनाती को लेकर नौदल की और से कहा गया है की यह युद्धपोत सामुद्रिक व्यापारियों के लिए सुरक्षा प्रदान करने हेतु है और दोनों देशो की हालातो पर करीब से नजर बनायीं जा रही है।
आपको बता दे की सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान भी पीछे नही है उसने जवाबी कार्यवाही करते हुए इराक में स्तित अमेरिकी सैन्य कैंपो पर मिसाइल हमले कए जिसमे ८० अमेरिकी सैनिक मारे जाने की आशंका है 

Comments