- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Hindi News (latest News)दूसरे टी-२० में भारत ने श्रीलंका को ७ विकेट से हराया
भारत के लिए साल और दशक का पहला मैच गीली पिच क वजह से न होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला था जो की मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में खेला गया
Hindi News (latest News)दूसरे टी-२० में भारत ने श्रीलंका को ७ विकेट से हराया
३ मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को ७ विकेट से हरा कर श्रंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है ।पहला मैच गीली पिच क वजह से न होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला था जो की मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था श्रीलंका की शुरुवात कुछ खास नही रही और उसका पहिला विकेट सुन्दर के पहिले और मैच के पाचवे ओवर में अविष्का फर्नांडो २२(१६ ) के रूप में गिरा। उसके बाद कुशल परेरा३४(२८) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो भी मैच के चौदवे ओवर में कुलदीप की गेंद पर आउट हुए उसके बाद श्रीलंका कुछ ख़ास न कर सकी। पारी के १९ वे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने ३ विकेट लेकर श्रीलंका की पारी पर रोक लगा दी और वो अपने २० ओवर में ९ विकेट पर १४२ रन बना पाए
जवाब में भारत की शुरुवात ताबड़तोड़ रही जिसमे के. एल. राहुल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और ५ ओवर में धवन के साथ मिलकर ४९ जोड़ दिए। भारत का पहिला विकेट १०वे ओवर में राहुल ४५ (३२) के रूप में गिरा। १२ वे ओवर में धवन भी अपना विकेट खो बैठे , जिसके बाद कोहली३०*(१७) ने श्रेयस अय्यर ३४ (२६) के साथ मिलकर पारी को संभाला और १८ वे ओवर में भारत को जित दिला दी. भारत के लिए सबसे अच्छी गेंद बाजी नवदीप सैनी ने की उन्होंने ४ ओवर में १८ रन देकर २ विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मन ऑफ़ थे मैच का अवार्ड मिला। बता दे की सीरीज का अंतिम मैच ११ तारीख को पुणे में खेला जाएंगे .
भारत के लिए साल और दशक का पहला मैच गीली पिच क वजह से न होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला था जो की मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में खेला गया
Hindi News (latest News)दूसरे टी-२० में भारत ने श्रीलंका को ७ विकेट से हराया
जवाब में भारत की शुरुवात ताबड़तोड़ रही जिसमे के. एल. राहुल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और ५ ओवर में धवन के साथ मिलकर ४९ जोड़ दिए। भारत का पहिला विकेट १०वे ओवर में राहुल ४५ (३२) के रूप में गिरा। १२ वे ओवर में धवन भी अपना विकेट खो बैठे , जिसके बाद कोहली३०*(१७) ने श्रेयस अय्यर ३४ (२६) के साथ मिलकर पारी को संभाला और १८ वे ओवर में भारत को जित दिला दी. भारत के लिए सबसे अच्छी गेंद बाजी नवदीप सैनी ने की उन्होंने ४ ओवर में १८ रन देकर २ विकेट झटके जिसके लिए उन्हें मन ऑफ़ थे मैच का अवार्ड मिला। बता दे की सीरीज का अंतिम मैच ११ तारीख को पुणे में खेला जाएंगे .
- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment