- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Hindi news (latest) -नागपुर में BJP को झटका, जिला परिषद चुनाव में मिली हार
नागपुर जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को मिली हार 31 सीट जीतकर कांग्रेस ने मारी बाजी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धपेवाड़ा ( नागपुर) में पार्टी को करारी हार मिली है.
गडकरी के गढ़ धपेवाड़ा (नागपुर) में BJP को झटका, चुनाव में मिली हार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़ नागपुर में पार्टी को करारी हार मिली है. नागपुर के धापेवाड़ा में हुए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
कलमेश्वर तालुका की सीट इस बार आरक्षित वर्ग(एससी) के लिए सुरक्षित था. इस चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले गए थे. बुधवार को इन सीटों की मतगड़ना शुरू हुई थी. नागपुर जिला परिषद में कुल 58 सीटें हैं. जिसमे से कांग्रेस को ३१ सीट मिली इन चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार मिली है.
यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गांव धपेवाड़ा नागपुर में ही पड़ता है. माना जाता है कि इस इलाके में नितिन गडकरी की वजह से बीजेपी की मजबूत पकड़ है.
जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे को जीत मिली है. धापेवाड़ा सीट से महेंद्र डोंगरे अच्छे मतों के साथ चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
31 सीट जीतकर कांग्रेस ने मारी बाजी .
एक तरफ जहां महेंद्र डोंगरे को 9,444 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मोमकुवर को महज 5,501 वोट ही हासिल हुए. जिला परिषद की धापेवाड़ा सीट तीन बार से बीजेपी के ही कब्जे में थी. लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस ने बड़ी मात दी है.
नागपुर जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को मिली हार 31 सीट जीतकर कांग्रेस ने मारी बाजी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धपेवाड़ा ( नागपुर) में पार्टी को करारी हार मिली है.
गडकरी के गढ़ धपेवाड़ा (नागपुर) में BJP को झटका, चुनाव में मिली हार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़ नागपुर में पार्टी को करारी हार मिली है. नागपुर के धापेवाड़ा में हुए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गांव धपेवाड़ा नागपुर में ही पड़ता है. माना जाता है कि इस इलाके में नितिन गडकरी की वजह से बीजेपी की मजबूत पकड़ है.
जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे को जीत मिली है. धापेवाड़ा सीट से महेंद्र डोंगरे अच्छे मतों के साथ चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
31 सीट जीतकर कांग्रेस ने मारी बाजी .
एक तरफ जहां महेंद्र डोंगरे को 9,444 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मोमकुवर को महज 5,501 वोट ही हासिल हुए. जिला परिषद की धापेवाड़ा सीट तीन बार से बीजेपी के ही कब्जे में थी. लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस ने बड़ी मात दी है.
आपको बता दे की बीजेपी के स्वयं सेवक संघ का मुख्यालय भी नागपुर में हैं. ऐसे में यह बीजेपी को एक बड़ा झटका माना जा सकता है.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment